मायावती ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- चुनाव पूर्व हत्या की घटनाओं में बढ़ोत्तरी चिंताजनक

Last Updated 17 Feb 2021 12:07:51 PM IST

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ दल को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।


बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था और किसानो की समस्या के मुद्दे पर घेरने की रणनीति का संकेत दे दिया है।

बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे।‘‘ 

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।‘‘

 

राज्य में गुरूवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि मायावती ने आज पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलायी है जिसमें पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में गुरूवार से शुरू हो रहे सत्र के बारे में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

भाषा/वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment