मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: मायावती ने यूपी सरकार से की दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

Last Updated 04 Jan 2021 11:19:22 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की है।


बसपा की अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा ’उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से 23 लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।’

 उन्होंने कहा, ’उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।’  

  
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में रविवार को श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है।

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment