मायावती ने यूपी में कानून व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल, कहा- क्या यही है सरकार का रामराज्य

Last Updated 24 Aug 2020 11:38:07 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर, उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाएं हैं।


राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

उन्होंने दो तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यही सरकार का रामराज्य है।

बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को अपने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि "यूपी के सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बीएसपी की यह मांग है।"



इससे पहले उन्होंने लिखा था, "भाजपा द्वारा केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान होने वाला नहीं है और न ही उन्हें जुल्म-ज्यादती से निजात ही मिलने वाला है बल्कि श्रीराम के उच्च आदशोर्ं पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब सम्भव हो सकता है, जिसपर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है।"

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment