मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर

Last Updated 18 Aug 2020 09:18:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं रिसर्च डिपार्टमेंट ने मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए सुसाइड हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है।


मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

जिसमें मनोचिकित्सक और विशेषज्ञ 24 घंटे उपबल्ध रहेंगे। जिले के निवासी अगर किसी तरह के डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो वो कॉल कर सकते हैं। यहां बैठे डॉक्टर्स आपको आपकी समस्याओं का समाधान बताएंगे। हालांकि जिले में पिछले 3 से 4 महीनों में 100 से ज्यादा आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए ये हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। जिले के निवासियों के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, एक मोबाइल और एक लैंड लाइन नम्बर ,यहां 24 घंटे समस्याओं को सुनने के लिए डॉक्टर्स बैठेंगे जो आपकी बातों को सुनेंगे और आपके मन में आ रहे गलत विचारों को लेकर आपको समाधान बताएंगे।

शारदा अस्पताल के प्रोफेसर एंड हेड ऑफ द डिपार्टमेंट कुनाल कुमार ने आईएएनएस को बताया, "हमने 10 दिन पहले ही इस सुविधा को शुरू किया है, पहले भी हम हेल्पलाइन नम्बर के जरिये लोगों की समस्याओं को सुनते थे। लेकिन लॉकडाउन के बाद से हमारे पास काफी कॉल आने लगे। लोग बीते कुछ महीनों में काफी परेशान हैं। "

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment