यूपी : लखनऊ जेल में गलत दवा दिए जाने से 100 कैदी बीमार

Last Updated 12 Aug 2020 10:24:24 AM IST

लखनऊ जेल के 100 से अधिक कैदी गलत दवा खाने के कारण बीमार हो गए हैं। इनमें से 22 कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


जेल में गलत दवा दिए जाने से 100 कैदी बीमार (प्रतीकात्मक फोटो)

इन कैदियों को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महानिदेशक (जेल) के अनुसार, "फार्मासिस्ट आनंद कुमार ने कैदियों को सेट्रिजिन के बजाय हेलोपेरिडोल नाम की एक एंटीसाइकोटिक दवा दे दी जिसका उपयोग स्किजोफ्रेनिया के उपचार में किया जाता है।"

इसके बाद कैदियों को सुस्ती और नींद आने की शिकायत होने लगी।

जेल सूत्रों ने बताया कि जेल के डॉक्टर एन के वर्मा ने कैदियों को एलर्जी की समस्या के लिए सेट्रिजिन दवा तय की थी, लेकिन फार्मासिस्ट ने उन्हें गलत दवाएं दे दीं।

फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को नोटिस देकर इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

डीआईजी (जेल) संजीव त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर लखनऊ जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment