उप्र : स्कूल में उबलती सब्जी के बर्तन में गिरकर बच्ची की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सोमवार को एक स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत पकाई जा रही सब्जी के बर्तन में गिरकर तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई।
|
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के आदेश पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर रसोइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी।
पटेल ने बताया, ’रामपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय चलाया जाता है, उसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी उसी भवन में चलता है। विद्यालय में रामपुर अत्ररी गांव निवासी भागीरथ कोल का बेटा गणेश दूसरी कक्षा में और पांच वर्षीय हिमांशु पहली कक्षा में पढता है। भाइयों के साथ उनकी तीन वर्षीय बहन आंचल भी स्कूल जाती थी।’
उन्होंने बताया कि आंचल का स्कूल में नामांकन नहीं था, न ही वह आंगनबाड़ी की छात्रा थी। वह स्कूल यूं ही आती थी।
पटेल ने बताया, ’सोमवार दोपहर लगभग बारह बजे मिड डे मील बनकर तैयार हो गया। रसोईये किसी कार्य से बाहर चले गए, इसी बीच बच्चे मिड डे मील के लिए जमा हो गए। धक्का-मुक्की में आंचल गर्म सब्जी में गिर गई, उसे निकालने के लिए बच्चों ने रसोइयों को बुलाया। उन्हें आने में देर हुई तो विद्यालय के अध्यापक नवनीत कुमार वर्मा ने बच्ची को बाहर निकाला। इतनी देर में बच्ची 80% तक झुलस गई।
बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। सोमवार शाम सात बजे उसकी मौत हो गई।
विद्यालय में कुल 172 छात्र पढते हैं। यहां पर छह रसोईए लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, रीता देवी और नगीना देवी हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव को जिलाधिकारी के आदेश पर निलंबित कर विभागीय जांच की जा रही हैं।
उन्होंने बताया, ’छह रसोइयों के खिलाफ लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसे दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।’
| Tweet |