मायावती ने भीमराव अंबेडकर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए प्रत्याशी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया.
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो) |
पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है.
हालांकि कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि मायावती खुद राज्यसभा जा सकती हैं या फिर अपने भाई आनंद कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती हैं.
मायावती ने लखनऊ में प्रदेश बसपा कार्यालय में मंगलवार देर शाम वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक में पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी का एलान किया.
मायावती ने मंगलार देर रात जारी बयान में कहा, "उन्होंने तमाम आग्रह और अनुरोध के बावजूद स्वयं चौथी बार राज्यसभा में चुनकर जाने के बजाय पार्टी के पुराने और समर्पित पूर्व विधायक अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है."
गौरतलब है कि मायावती ने इस बैठक में राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा को बेनकाब करने के लिए उन्होंने राज्यसभा में स्वयं जाने के बजाय सीधे मैदान में डटे रहना बेहतर समझा है.
| Tweet |