मुख्यमंत्री के निर्देश पर तहसीलदार और लिपिक निलम्बित
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक तहसीलदार और राजस्व लिपिक को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) |
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक गत तीन मार्च को कुछ समाचार चैनलों में दिखाये गये वीडियो में सिधौली के तहसीलदार सुभाषमणि त्रिपाठी के घर में राजस्व लिपिक संजय भार्गव को हैसियत प्रमाणपत्र जारी करने सम्बन्धी फाइल पर कार्यवाही करने के लिए रित लेते हुए दिखाया गया था. इस वीडियो में तहसीलदार की भी संलिप्तता लग रही थी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी राजस्व लिपिक और तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये, जिस पर अमल किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में तहसील के तत्कालीन उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश को विशेष परिनिन्दा प्रविष्टि दी गई है. आरोपी राजस्व लिपिक के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
| Tweet |