बसपा और सपा के एक बार और नजदीक आने की बढ़ी सम्भावना
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के समर्थन की सम्भावना बढ़ गयी है.
बसपा और सपा के नजदीक आने की सम्भावना बढ़ी (फाइल फोटो) |
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा आज दोपहर बाद स्थानीय स्तर पर हो सकती है. बसपा सूत्रों के अनुसार इस सम्बन्ध में पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गोरखपुर और इलाहाबाद के जोनल कोआर्डिनेटरों को निर्देश दे दिये गये हैं.
राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लगातार हो रही जीत के रथ को रोकने के लिये उत्तर प्रदेश में यह दोनों बड़े दल साथ आ सकते हैं.
प्रेक्षक मानते हैं कि दोनों दलों के एक साथ आने पर पिछड़े, दलित और मुसलमानों का बेहतरीन 'काम्बीनेशन’ बनेगा. इन तीनों की आबादी राज्य में करीब 70 फीसदी है. तीनों एक मंच पर आ जाएंगे तो भाजपा के लिये मुश्किल हो सकती है.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं हासिल हुई थी, जबकि सपा मा पांच सीटों पर जीत सकी थी. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा केवल 47 सीटों पर जीती थी जबकि बसपा 19 सीटों पर ही सिमट गयी थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 और लोकसभा की 80 सीट हैं.
30 अक्टूबर और दो नवम्बर 1990 को अयोध्या में हुये गोलीकांड के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की काफी किरकिरी हुई थी. उसके कुछ महीने बाद 1991 में हुए विधानसभा के चुनाव में श्री यादव को करारी शिकस्त मिली थी. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पहली बार सरकार बनायी थी. कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
छह दिसम्बर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचा ढहा दिया था. कल्याण सिंह सरकार बर्खास्त कर दी गयी थी. वर्ष 1993 में बसपा के तत्कालीन अध्यक्ष कांशीराम और मुलायम सिंह यादव की पार्टी सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा. इसका नतीजा रहा कि 1993 में सपा-बसपा गठबंधन ने सरकार बनायी और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री चुने गये.
सरकार करीब डेढ़ साल चली कि इसी बीच दो जून 1995 को लखनऊ में स्टेट गेस्ट हाऊस कांड हो गया. बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने र्दुव्यवहार किया था. गठबंधन टूट गया और भाजपा के सहयोग से मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बन गयीं. तभी से सपा और बसपा के सम्बन्ध पीछे बने रहे.
लोकसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में यदि बसपा समर्थन देती है तो राज्य की राजनीति में इसके दूरगामी परिणाम होने की सम्भावना है. राजनीतिक मामलों के जानकार राजेनद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बसपा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा करती है, इसलिए उपचुनाव में यदि बसपा सपा को समर्थन देती है तो अभी से इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिये कि 2019 में दोनों दल एक साथ रह सकते हैं.
| Tweet |