‘राम राज्य रथ यात्रा’ वाराणसी पहुंची
Last Updated 15 Feb 2018 05:28:38 AM IST
विश्व हिंदू परिषद समर्थित राम राज्य रथ यात्रा शुरुआत के दूसरे दिन बुधवार को वाराणसी पहुंच गई.
‘राम राज्य रथ यात्रा’ वाराणसी पहुंची |
यह यात्रा मंगलवार को अयोध्या से शुरू हुई थी. इस यात्रा का उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्थन जुटाना है.
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के आयोजकों ने विहिप से समर्थन का आग्रह किया था.
उन्होंने कहा कि विहिप इस यात्रा का हिस्सा नहीं है, लेकिन हम उन्हें सहयोग करेंगे.
| Tweet |