ताजनगरी में मेट्रो रेल चलाने के लिए डीपीआर का काम इस महीने से
ताजनगरी में मेट्रो रेल दौडाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट .डीपीआर. का कार्य अगले माह से शुरू किया जायेगा.
मेट्रो रेल (फाइल फोटो) |
उत्तर प्रदेश सरकार ने चार शहरो में मेट्रो रेल चलाने के लिए डीपीआर तैयार करने के अधिसूचना जारी कर दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मेट्रो रेल दौडाने के लिए डीपीआर के सव्रेक्षण का कार्य राइट्स .आरआईटीईएस. को सौंपा गया है.
राइट्स डीपीआर का काम 18 माह में पूरा कर अपनी रिपेर्ट सरकार को सौंप देगी.
ताजनगरी आगरा में डीपीआर का कार्य राइट्स और आगरा विकास प्राधिकरण मिलकर करेंगे. सूत्रों ने बताया कि ताजनगरी में मेट्रो रेल चलाने की तैयारियां पिछले छह माह से की जा रही थी.
डीपीआर के सिलसिले में जिला प्रशासन और राइट्स के मध्य बैठकें हो चुकी हैं.शहर में मेट्रो रेल दौडाने के लिए राइट्स यहां से मिट्टी के नमूने लेगा और मेट्रो मार्ग तथा स्टेशनो की संख्या के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट सौेंपेगा.
गौरतलब है कि गत माह मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद कल उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा. मेरठ. वाराणसी और कानपुर शहरो में मेट्रो रेल दौडाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
Tweet |