रेल दुर्घटना से कई रेलगाड़ियां रद्द
कालका मेल के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं हैं.
|
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर खंड पर फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन के पास आज हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के इंजन और 12 बोगियों के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर ट्रेन परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया है.
रद्द की गई ट्रेनों में इलाहाबाद मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, दिल्ली हावड़ा युवा एक्सप्रेस, दिल्ली कोलकाता-लाल किला एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-इलाहाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस, नयी दिल्ली दरभंगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस और नयी दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो एक्सप्रेस प्रमुख हैं.
इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदलकर उन्हें अन्य रास्तों से चलाया जा रहा है.
दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन
पूर्व रेलवे दुर्घटनाग्रस्त दिल्ली कालका मेल के सवारियों के रिश्तेदारों को उत्तर प्रदेश के मालवां तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा.
पूर्व रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी समीर गोस्वामी ने कहा, दुर्घटना स्थल पर यात्रियों के रिश्तेदारों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है. यह ट्रेन रात आठ बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.
गोस्वामी ने बताया कि इस हादसे के बाद इस रेलखंड पर भीड़ को देखते हुए दिल्ली जाने वाली दो कम लोकप्रिय ट्रेनों-13039 उप हावड़ा दिल्ली जनता एक्सप्रेस और 13111 कोलकाता दिल्ली लाल किला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
Tweet |