कालका मेल पटरी से उतरी:35 मरे

Last Updated 10 Jul 2011 06:01:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन पास रविवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल का इंजन और 12 बोगियां पटरी से उतर गई.


जिससे कम से कम 35 यात्रियों की मौत हो गई तथा 150 से ज्यादा घायल हो गए.

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के. एन. जोशी ने बताया कि इस हादसे में जिले में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

हादसे में घायल हुए लोगों को फतेहपुर, कानपुर और इलाहाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि कानपुर-फतेहपुर के बीच मलवां के पास दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रेन का इंजन और 12 बोगियां पटरी से उतर गई जिनमें से 10 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.

अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) ए. के. जैन ने बताया कि क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है. इस काम में गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है.

इस बीच नयी दिल्ली में भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के अलावा रेलवे बोर्ड के सदस्य मैकेनिकल और सदस्य इंजीनियरिंग, आरपीएफ के महानिदेशक और रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक मौके के लिए रवाना हो गये हैं.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment