Pareeniti-Raghav Wedding : शादी के बंधन में बंधे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, केजरीवाल समेत कई दिग्गज विवाह समारोह में हुए शामिल

Last Updated 25 Sep 2023 09:59:21 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Pareeniti Chopra) रविवार को उदयपुर के एक लक्जरी होटल में आयोजित निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।, Pareeniti Raghav Wedding, Pareeniti Raghav news, Pareeniti Raghav latest news, aap, arvind kejriwal pareeniti raghav wedding


राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे

परिणीति और राघव शुक्रवार को अपने-अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे। संगीत सहित विवाह पूर्व समारोह शनिवार को हुए और मुख्य समारोह रविवार को द लीला पैलेस उदयपुर में आयोजित किया गया।

इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें साझा नहीं की हैं, लेकिन शादी समारोह के कुछ घंटे बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं।

रिसेप्शन पार्टी में परिणीति गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी चूड़ियां और कीमती पत्थरों की ज्वेलरी पहने नजर आईं। वहीं, राघव काले रंग के टक्सीडो सूट में दिखे।

राघव आकर्षक अंदाज में सजाई गई नावों से बारात लेकर होटल पहुंचे। खबरों के मुताबिक, मुख्य समारोह की थीम 'पर्ल व्हाइट' थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) विवाह समारोह में शामिल हुए।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा तथा पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा समेत अन्य भी हस्तियां शादी समारोह में मौजूद थीं।

आईएएनएस
उदयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment