राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से 7वीं कक्षा के छात्र की मौत
Last Updated 21 Oct 2021 02:41:27 AM IST
राजस्थान के चुरू जिले के कोलासर गांव में बुधवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पीटने के बाद सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई।
राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से 7वीं कक्षा के छात्र की मौत |
घटना की निंदा करते हुए राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों को मामले की पूरी जांच होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।"
| Tweet |