Firing at Pargat Singh house: सिद्धू मूसेवाला के करीबी परगट सिंह के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग

Last Updated 04 Feb 2025 07:38:47 AM IST

पंजाब के मानसा जिले से सनसनीखज खबर आ रही है। रविवार देर रात को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी साथी परगट सिंह के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बदमाशों के आने और जाने की घटना पास के एक पड़ोसी के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में मदद मिल सकती है।

रात और कोहरे की वजह से हमलावरों के चेहरे नजर नहीं आए, लेकिन पुलिस को परगट सिंह के घर के गेट पर गोली का एक निशान भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

परगट सिंह को इंग्लैंड से एक फोन कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। बाद में उन्हें एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। संदेश में यह भी धमकी दी गई कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह चाहे गनमैन रख लें या फिर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवा लें, लेकिन अगला नंबर उसका ही है। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस के ग्रुप के नाम पर दी गई है।

परगट सिंह सिद्धू मूसेवाला वाला का काफी करीबी दोस्त बताया जा रहा है, जो सिद्धू मूसेवाला के गीतों में भी आ चुका है। फिलहाल इन्वेस्टिगेशन टीमों द्वारा जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल जा रहा है।

वहीं सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि परगट सिंह को पहले भी धमकी म‍िल चुकी है। इसकी जानकारी मानसा पुलिस के अधिकारियों को दी गई थी, और अब उनके घर पर फायरिंग मानसा पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।

मानसा पुलिस ने कहा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहले उनके पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी। इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ऐसी धमकियों से निपटने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा।

समयलाइव डेस्क
मानसा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment