राजस्थान उपचुनाव: अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मेवाड़ के लिये भरी उड़ान
मौजूदा मतभेदों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट शुक्रवार को एक साथ हेलीकॉप्टर में बैठे नजर आए।
गहलोत, पायलट ने उपचुनाव उम्मीदवारों के नामांकन के लिए एक साथ उड़ान भरी |
दोनों वल्लभ नगर और धारियावाड़ निर्वाचन क्षेत्रों की ओर जा रहे थे, जहां उम्मीदवारों प्रीति शक्तावत और नागराज मीना द्वारा नामांकन दाखिल किया जाना है।
इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं।
गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें पार्टी महासचिव अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हेलीकॉप्टर में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "हम एआईसीसी महासचिव अजय माकन, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के साथ जयपुर से वल्लभ नगर (उदयपुर) के लिए रवाना हुए हैं। वल्लभनगर और धारियावाड़ में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।"
एआईसीसी महासचिव, राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, पीसीसी प्रेसिडेंट श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं श्री सचिन पायलट के साथ जयपुर से वल्लभनगर (उदयपुर) के लिए रवाना हुए। वल्लभनगर एवं धरियावद (प्रतापगढ़) उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। pic.twitter.com/tQ6SUZC6hJ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 8, 2021
कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस नेता, कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत के समर्थन में वल्लभ नगर में सुबह 11 बजे एक सभा को संबोधित कर रहे हैं, जिनका कुछ महीने पहले निधन हो गया था। दोपहर एक बजे वे धारियावाड़ पहुंचेंगे और यहां अपने उम्मीदवार नागराज मीणा के लिए एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
| Tweet |