आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को बाड़मेर में होंगे

Last Updated 25 Sep 2021 11:48:27 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 26 सितंबर (रविवार) को बाड़मेर जाएंगे और मांगनियार गायक पद्मश्री अनवर खान से मुलाकात करेंगे।


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

खान ने 2 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत को 'पधारो म्हारे देस' गीत गाते हुए एक पारंपरिक लेकिन मधुर निमंत्रण दिया था, जिसे भागवत ने स्वीकार कर लिया था।

खान, वास्तव में, पिछले पैंतीस वर्षो से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक और सूफी गीतों का पाठ कर रहे हैं और दुनियाभर में प्रदर्शन कर चुके हैं, जिससे सामान्य रूप से भारत की संस्कृति और विशेष रूप से राजस्थान वैश्विक आंखों में ऊंचा चमक रहा है।

आरएसएस प्रमुख जोधपुर प्रांत के चार दिवसीय दौरे पर हैं।



शुक्रवार को उन्होंने कई बैठकें बुलाईं और संघ द्वारा किए गए कार्यो और चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार बनाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की।

साथ ही महामारी की दूसरी लहर के दौरान आरएसएस द्वारा दी जा रही सेवा पर भी बैठकों में चर्चा की गई।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment