कोरोना संक्रमित BJP विधायक गौतम लाल मीणा का हुआ निधन, गहलोत-वसुंधरा सहित कई नेताओं ने जताया गहरा दुःख

Last Updated 19 May 2021 12:45:01 PM IST

राजस्थान में धरियावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उदयपुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे।


 प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट से विधायक मीणा (56) का उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। तीन बार विधायक रहे मीणा के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा ,‘‘वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आखिरी दो दिन में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।’’ राजस्थान में गौतम लाल मीणा सहित चार विधायकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र शक्तावत तथा भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन इसी घातक वायरस के कारण हो चुका है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने विधायक मीणा के निधन पर शोक जतायाा है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, मीणा के समर्थकों तथा मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
 

राजे ने कहा कि मीणा का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने तीन बार विधायक के रूप में अपने क्षेत्र एवं समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा की तथा लोगों में अपनी ईमानदार छवि के रूप में पहचान बनाई थी। उन्होंने कहा कि गौतमलाल जी के रूप में भाजपा परिवार ने मानो एक अनमोल रत्न को खो दिया है। अपनी जनता के लिए जी-तोड़ मेहनत करना और विकास कार्यों को रूकने न देने का उनका तरीका हमारी स्मृतियों में सदैव बना रहेगा। दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार शोक-संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है।

पूनियां ने कहा कि प्रतापगढ़ के धरियावद से भाजपा विधायक एवं हमारे साथी गौतमलाल मीणा के निधन से गहरा दुःख पहुँचा। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने का हौसला प्रदान करें।

कटारिया ने मीणा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को चीर शांति एवं परिवार जनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के देहांत का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी मीणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हंसमुख, मिलनसार एवं जनसेवा में सदैव तत्पर रहने वाले श्री गौतम लाल का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

भाजपा के अभिन्न अंग के रूप में उन्होंने पार्टी की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में बहुमूल्य योगदान दिया और जीवन पर्यन्त अपने क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेरे साथी श्री मीणा के निधन का दुःखद समाचार सुनकर मन व्यथित एवं दुःखी है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा अन्य कई नेताओं ने भी श्री मीणा के निधन पर दुख जताया है।

उल्लेखनीय हैं कि मीणा का कोरोना के कारण आज सुबह उदयपुर में निधन हो गया।

 

भाषा/वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment