कोविड-19 के बढते मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी फैसले लेंगे: गहलोत

Last Updated 31 Mar 2021 01:35:00 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जनता की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों पर नियंत्रण के लिए जरूरी फैसले किए जाएंगे।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान के बारे में चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संक्रमण के बढते मामलों की स्थिति को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेंगे और जरूरी फैसले किए जाएंगे।’’   

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर जिलों की कार्य योजना बनाएं और नियमित जांच करें साथ ही संक्रमित दर, मृत्यु दर, आदि की नियमित समीक्षा करें। सभी कलेक्टर ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ करने तथा ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने पर ध्यान दें।      

इसके साथ ही उन्होंने ‘नो मास्क नो एंट्री‘ के नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने तथा टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश भी दिया।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment