कोविड-19 के बढते मामलों पर काबू पाने के लिए जरूरी फैसले लेंगे: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जनता की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों पर नियंत्रण के लिए जरूरी फैसले किए जाएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) |
गहलोत ने बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान के बारे में चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संक्रमण के बढते मामलों की स्थिति को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेंगे और जरूरी फैसले किए जाएंगे।’’
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर जिलों की कार्य योजना बनाएं और नियमित जांच करें साथ ही संक्रमित दर, मृत्यु दर, आदि की नियमित समीक्षा करें। सभी कलेक्टर ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ करने तथा ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने पर ध्यान दें।
इसके साथ ही उन्होंने ‘नो मास्क नो एंट्री‘ के नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने तथा टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश भी दिया।
| Tweet |