राजस्थान के 4 छात्र हुए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, PM मोदी ने की बात

Last Updated 26 Jan 2021 02:06:33 PM IST

देश के 32 बच्चों को सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन सभी स्टूडेंट्स से बात की।


राजस्थान के 4 छात्र हुए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

32 बच्चों में से राजस्थान के चार छात्रों को उनकी असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कक्षा 11 के छात्र आनंद कुमार को स्कॉलैस्टिक उपलब्धि श्रेणी के तहत चुना गया था। वह जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

कक्षा 9 के अर्चित राहुल पाटिल को नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 9 के अन्य दो छात्रों, अन्वेश शुभम प्रधान और अनुज जैन को उनकी विद्वतापूर्ण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

आनंद ने मैथमेटिक्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका को गणित में एक शोध पत्र प्रस्तुत किया था। वह अमेरिका के 'स्पिरिट ऑफ विवेकानंद 2020' में शीर्ष 14 छात्रों में शामिल थे। आनंद ने प्रयागराज में हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट से प्रोफेसर आर थंगादुरई के तहत अपना शोध पत्र पूरा किया और उनके शोध पत्र को स्विट्जरलैंड स्थित पत्रिकाओं में भी छापा गया है।

अर्चित राहुल पाटिल को 'लाइफसैविंग अल्ट्रा लो कॉस्ट सिलिकॉन डिवाइस पोस्टपार्टम हेमरेज कप' विकसित करके नवाचार के लिए सम्मानित किया गया है। यह कप गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव को रोकता है। आइरिस और इंटेल ने उन्हें इस नवाचार के लिए सम्मानित भी किया है।

अनुज जैन ने अंतर्राष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलंपियाड 2019 में रजत पदक जीता और प्रोग्रामिंग के लिए टोरंटो विश्वविद्यालय में लाया गया। वह अमेरिका में स्टैनफोर्ड प्री-कॉलेज अध्ययन के लिए चुने गए। एनटीएसई में चौथे स्थान पर रहते हुए, उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

अन्वेश शुभम प्रधान ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 से अधिक पदक और प्रमाण पत्र हासिल किए हैं। उन्होंने सिंगापुर और एशियन स्कूल मैथ्स ओलंपियाड में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक भी जीता है।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment