कोरोना के चलते राज्य सरकार अपनी उपलब्धियां सादगी से जनता के समक्ष रखेगी-गहलोत

Last Updated 16 Dec 2020 12:20:53 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना से आगे भी सतर्क रहने की जरूरत बताते हुए कहा है कि इसके मद्देनजर राज्य सरकार दूसरी वर्षगांठ पर अपनी उपलब्धियां सादगी के साथ लोगों के सामने रखेगी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (File photo)

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद जो हालात देश-प्रदेश में बने हैं, उसके मद्देनजर प्रदेश सरकार दो साल की अपनी उपलब्धियां सादगी के साथ जनता-जनार्दन के समक्ष रखेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 18 दिसंबर को कई शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होने वाले ये सभी कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है।

यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़े मामलों के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इन देशों से सबक लेकर हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में प्रशासन की सख्ती, नाइट कर्फ्यू और आमजन के सहयोग के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है। इस कारण लोगों की कोरोना को लेकर सतर्कता कम हुई है। अब सर्दी बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है।

इसलिये सभी से अपील है कि कोविड प्रॉटोकोल का पालन करें। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से ठीक हुये लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी का खतरा बढ़ा है जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है।

इस बीमारी में दिमाग समेत शरीर के कई अंगों के खराब होने का खतरा है। मुंबई और अहमदाबाद में इस बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है।

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment