Delhi Crime : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated 04 Feb 2025 09:05:48 AM IST

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 10 में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना 4 फरवरी को रात 12:45 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी में एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।


घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि व्यक्ति, जिसका नाम लव लोहान था, उसकी मौत हो चुकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले की कई टीमें मौके पर भेज दीं, जिनमें कल्याणपुरी थाना, एएटीएस, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स टीम और क्राइम टीम शामिल थीं। इसके अलावा, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके।

इसके अलावा, घटनास्थल पर कुछ पत्थर और एक मोटरसाइकिल गिरी हुई पाई गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां कोई झगड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और हत्या की असल वजह आरोपियों को पकड़ने के बाद ही साफ हो सकेगी।

पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत और ऑपरेशन सेल एसीपी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment