NIA Raids : आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में NIA की छापेमारी

Last Updated 12 Dec 2024 11:54:30 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए - NIA) गुरुवार को आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम प्रदेश के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में छापेमारी कर रही है।


आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में NIA की छापेमारी

अधिकारियों के अनुसार, आतंकी फंडिंग की जांच के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

इस कार्रवाई का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों से जुड़े व्यक्तियों के कट्टरपंथीकरण और चरमपंथी प्रचार के प्रसार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को नष्ट करना है।

एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चल रही कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, "छापेमारी चल रही है।

आगे की जानकारी साझा की जाएगी।'' यह पहल आतंकवाद के वित्तपोषण के दबाव वाले मुद्दे से निपटने के लिए एजेंसी की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र और उसके बाहर आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment