Pushpa 2 Stampede: हैदराबाद में ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत

Last Updated 05 Dec 2024 11:15:06 AM IST

अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान यहां एक सिनेमाघर में भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघर में उमड़ पड़े।

पुलिस ने बताया कि सिनेमाघर के प्रबंधन की ओर से अभिनेता और फिल्म के अन्य सदस्यों के आगमन के बारे में कोई पूर्व सूचना या इंतजाम नहीं किया गया था।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि भारी भीड़ आगे बढ़ी और सिनेमाघर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे महिला तथा उसका बेटा भीड़ में फंस गए। लोगों के धक्के के दौरान ही दोनों दम घुटने से बेहोश हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिनेमा घर छोटा था और उसमें इतनी भारी भीड़ के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बेटे को ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर)’ देने का प्रयास किया तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। उसके बेटे का इलाज किया जा रहा है।

स्थिति को नियंत्रित करने के मकसद से पुलिस ने बढ़ती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment