उधमपुर: पुलिस ने दो महिला आतंकवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया

Last Updated 03 Dec 2024 03:23:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में दो महिला आतंकवादी सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है।


पुलिस ने दो महिला आतंकवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों महिलाएं जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल थीं। महिलाओं की पहचान मरियम बेगम पत्नी मोहम्मद शफीक और अरशद बेगम पत्नी स्वर्गीय जमाल दीन के रूप में हुई है।

मरियम बेगम बसंतगढ़ के लौधारा और अरशद बेगम राय चक की निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाएं आतंकवादी समूहों को महत्वपूर्ण रसद सहायता प्रदान कर रही थीं और क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शक और सहायक के रूप में काम कर रही थीं। उनकी गतिविधियों को सार्वजनिक सुरक्षा, शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा माना गया है।

अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों में उनकी संलिप्तता की गंभीरता को देखते हुए और दोनों महिलाओं की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है।

इन दोनों महिलाओं की हिरासत, आतंकवाद से लड़ने और क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सोपोर इलाके में आतंकवादियों के एक सहयोग की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बोमई क्षेत्र के रशीदाबाद में आतंकवादियों के सहयोगी आमिर राशिद लोन पुत्र अब्दुल रशीद लोन के दो मंजिला मकान के साथ उसकी 15 मरला जमीन भी जब्त की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि यह जब्ती गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत सक्षम प्राधिकरण से मंजूरी प्राप्त करने के बाद की गई।

आईएएनएस
उधमपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment