Manipur Encounter : मणिपुर में मुठभेड़ में मारे गए 11 उग्रवादी, दो जवान घायल

Last Updated 12 Nov 2024 07:22:47 AM IST

Manipur Encounter : मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़

उन्होंने बताया कि बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में यह मुठभेड़ हुई जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान भी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि जकुराडोर करोंग में हथियारों से लैस इन उग्रवादियों ने कुछ मकानों पर हमला करने के अलावा कई दुकानों में आग लगा दी तथा एक नजदीकी सीआरपीफ शिविर पर धावा बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने अपराह्न करीब ढाई बजे बोरोबेकरा थाने की ओर कई गोलियां चलाईं और जकुराडोर करोंग की ओर बढ़ते हुए आगजनी की। जकुराडोर करोंग इलाका बोरोबेकरा थाने के करीब है। यहां नजदीक ही एक राहत शिविर भी है।

जून में हिंसा भड़कने के बाद से बोरोबेकरा उप-मंडल में हमले और आगजनी की कई घटना देखी गई हैं। यह इलाका जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। पिछले सप्ताह हथियारबंद बदमाशों ने जैरोन हमार गांव में हमला किया था, जिसमें 31 वर्षीय महिला की मौत के बाद जिले में तनाव फैला गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पांच नागरिक अब भी लापता हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वहां से भाग रहे उग्रवादियों ने अगवा कर लिया या फिर वे हमला शुरू होने के बाद छिप गये।

उन्होंने इस मुठभेड़ में मारे गये लोगों के शवों को बोरोबेकरा थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ जवानों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment