Maharashtra Election : चुनावी रैली में PM मोदी ने बोला गांधी परिवार पर हमला, कांग्रेस शासित राज्य ’शाही परिवार‘ के ATM

Last Updated 10 Nov 2024 06:42:07 AM IST

PM नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वह (राज्य) पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है।


PM मोदी ने बोला गांधी परिवार पर हमला, कांग्रेस शासित राज्य ’शाही परिवार‘ के ATM

मोदी ने 20 नवम्बर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अकोला में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इतना भ्रष्टाचार करती है, तो व्यक्ति कल्पना कर सकता है कि सत्ता में आने के बाद यह पार्टी कितनी भ्रष्ट होगी। उन्होंने कहा, ‘जिस किसी राज्य में कांग्रेस सरकार बनाती है, वह राज्य पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए (कांग्रेस शासित) कर्नाटक में शराब कारोबार से 700 करोड़ रुपये तक की उगाही की गई है। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश भी इस शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि महायुति (महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन) का घोषणापत्र महिला सुरक्षा, रोजगार के अवसर, लाडकी बहिन योजना के विस्तार पर केंद्रित है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राकांपा वाला (गठबंधन) महा विकास आघाड़ी ‘घोटाला पत्र’ लेकर सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि एमवीए का तात्पर्य भ्रष्टाचार, टोकन मनी और तबादला-पदस्थापन कारोबार है।’

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के शाही परिवार को चुनौती दे रहे हैं कि वे साबित करें कि उन्होंने कभी डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के पंचतीर्थ की यात्रा की है। मोदी ने अंबेडकर के जन्म स्थान महू, ब्रिटेन में अध्ययन के दौरान लंदन में उनके निवास, नागपुर में उनके बौद्ध धर्म अपनाने से संबंधित दीक्षा भूमि, दिल्ली में उनके ‘महापरिनिर्वाण स्थल’ और मुंबई में ‘चैत्य भूमि‘ को दर्शाने के लिए ‘पंचतीर्थ’ शब्द का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, ‘वे बाबासाहब से इसलिए नफरत करते हैं क्योंकि वह दलित थे और उन्हें संविधान बनाने का श्रेय मिला था। बाबासाहब मेरे, भाजपा और मेरी सरकार के लिए प्रेरणास्रेत हैं। हमारी सरकार ने उनकी विरासत से जुड़े स्थलों का विकास किया है। मैंने अपने यूपीआई का नाम भीम यूपीआई रखा है।’ मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की साजिश जातियों और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने तथा दलितों एवं पिछड़ों को एकजुट न होने देने की है, लेकिन हरियाणा की जनता ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पालन कर इस साजिश को विफल कर दिया।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी, आदिवासी और दलित आपस में लड़ें क्योंकि उनके वोट में विभाजन से वह सत्ता वापस आ जाएगी। यही कांग्रेस की चाल और चरित्र है। हरियाणा में हुए दंगों में दलितों की हत्या हुई और कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी रही।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता है कि वह तभी मजबूत होगी जब देश कमजोर होगा। मोदी ने कहा कि अपने पिछले दो कार्यकालों के दौरान उनकी सरकार ने गरीब लोगों को चार करोड़ मकान दिये हैं, जबकि तीन करोड़ मकान बनाये जायेंगे।     

उन्होंने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में महाराष्ट्र के वाधवन बंदरगाह समेत लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रह है और जब यह बाधवन परियोजना पूरी हो जायेगी तब यह देश में सबसे बड़ा बंदरगाह होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कल्याणकारी कार्य से उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता है और ‘आपका वोट मोदी को गरीबों के लिए काम करने में मदद करता है।’ मोदी ने कहा कि जहां राजग सरकार महाराष्ट्र के कपास किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है, वहीं एमवीए सरकार ने पिछली देवेंद्र फड़नवीस सरकार द्वारा शुरू की गई सिंचाई परियोजनाओं को रोक दिया।

भाषा
अकोला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment