श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने लश्कर का शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर और दो अन्य आतंकियों को किया ढेर

Last Updated 03 Nov 2024 07:51:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तय्यबा का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर और दो अन्य आतंकियों को ढेर कर दिया।


श्रीनगर में लश्कर का ‘शीर्ष कमांडर’ ढेर

पुलिस ने बताया, लश्कर के कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से घाटी में सक्रिय था और निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था।

अक्टूबर, 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उस्मान घाटी में काफी लंबे समय से सक्रिय था और कई हमलों में शामिल था, उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तय्यबा के लिए एक बड़ा झटका है।

उस्मान यहां लश्कर-ए-तय्यबा का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था। श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

अधिकारी ने कहा, मुठभेड़ में उस्मान मारा गया। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अन्य आतंकवाद रोधी अभियान में, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment