Nashik Military Camp: नासिक में ट्रेनिंग के दौरान गोला फटने से दो Agniveer की मौत
Last Updated 12 Oct 2024 07:06:13 AM IST
महाराष्ट्र के नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नासिक में ट्रेनिंग के दौरान गोला फटने से दो Agniveer की मौत |
अधिकारी ने बताया कि सेना ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ शुरू कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद आर्टिलरी सेंटर के गनर गोहिल विराज सिंह (20) और गनर सैकत (21) की नासिक जिले के देवलाली में परीक्षण के दौरान मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
| Tweet |