Jammu-Kashmir elections : जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, मतदाताओं में देखा जा रहा उत्साह
Jammu and Kashmir elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान हो चुका है। आज 26 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में कश्मीर की 15 और जम्मू की 11 सीटें शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान आज |
जानकारी के मुताबिक, बडगाम में 25.53 फीसदी मतदान, गांदरबल में 27.20 प्रतिशत वोटिंग, पुंछ में 33.06 फीसदी मतदान, राजोरी में 30.04 प्रतिशत वोटिंग, रियासी में 33.39 फीसदी मतदान एवं श्रीनगर में 11.67 प्रतिशत वोटिंग चुकी है।
सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है। जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी और रियासी तथा घाटी के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल सहित केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के अधिकांश मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल है।
स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के साथ मुस्कुराहट बांटते हुए दिखे। जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।
► प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!"
इस बीच, भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के साथ सटे मेंढर सेक्टर में मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित तरीके से अपना मतदान कर सकें। मेंढर के डराना ई पिंक पोलिंग बूथ की तस्वीरें दर्शाती हैं कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मतदान स्थल पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है, ताकि स्थानीय लोगों खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि वोटर बिना किसी भय के वोट डाल सकें। उन्होंने मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
जम्मू-कश्मीर में करीब दस साल बाद चुनाव हो रहे हैं। मतदाताओ में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वोटर अपने पसंद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं।
दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए हैं। कुछ नेताओं ने विशेष रूप से आर्टिकल 370 की वापसी की बात कही है। उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह आर्टिकल 370 को वापस लागू करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा, विकास, रोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़े वादे भी किए गए हैं।
इन 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 239 उम्मीदवारों में उमर अब्दुल्ला, रवींद्र रैना समेत पांच नेता ऐसे हैं, जिन पर हर किसी की नजर टिकी हुई है।
इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।
दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव होगा वे छह जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं।
एक अधिकारी ने बताया, सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं।
आपको बताते हैं कि किस सीट से कौन दिग्गज चुनावी मैदान में है और उनका मुकाबला किससे है।
उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल सीट से चुनावी मैदान में हैं। साल 1977 से बेलगाम सीट पर मजबूत पकड़ रखने वाले उमर अब्दुल्ला के सामने इस बार 7 उम्मीदवार हैं। बडगाम में उमर अब्दुल्ला के खिलाफ आगा सईद मुंतजिर मेहदी और आगा सईद अहमद मूसवी चुनाव लड़ रहे हैं। गांदरबल सीट की अगर हम बात करें तो, इस सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ बताया जाता है। इस सीट पर उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी नेता बशीर अहमद मीर और नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेता अब्दुल राशिद समेत एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों से है।
रवींद्र रैना
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना राजौरी सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से 2014 के चुनाव में रवींद्र रैना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार उनकी राहें मुश्किल होने वाली है। उनकी पार्टी के ही पूर्व नेता सुरिंदर चौधरी नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट से इस सीट पर उम्मीदवार हैं।
तारिक हमीद कर्रा
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा श्रीनगर की सेंट्रल शालटेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी नेता अब्दुल कयूम भट्ट और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के रियाज अहमद मीर और अपनी पार्टी के जफर हबीब डार से है। आपको बताते चलें, तारिक हामिद कभी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ थे। लेकिन, बाद में वह पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
सैय्यद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी
अल्ताफ बुखारी श्रीनगर की चन्नापुरा सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका टक्कर पीडीपी के मोहम्मद इकबाल ट्रंबो, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु और भाजपा के हिलाल अहमद वानी से है।
सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती
सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती इन दिनों जेल में बंद हैं। वह गांदरबल और बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2016 में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद शोपियां और कुलगाम में विरोध रैली निकालने वालों में सरजन बरकती एक बड़ा चेहरा थे। उनपर अलगाववादी विचारधारा और भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे हैं।
एनसी और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है। एनसी ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
| Tweet |