WB: शुभेंदु अधिकारी का दावा- बंगाल में फहराया गया फलस्तीनी झंडा, शेयर किया वीडियो

Last Updated 18 Jul 2024 11:15:34 AM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मुर्शिदाबाद में एक जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराया गया। शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की।


बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)

हालांकि, पुलिस ने कहा कि ‘उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।’

शुभेंदु ने बुधवार रात ‘एक्स’ पर बेरहामपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराए जाने का वीडियो साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘किसी ने इस उम्मीद के साथ मुझे यह वीडियो भेजा है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं इस मामले में कुछ करूंगा। आज रात मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में एक धार्मिक जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराया गया। लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फलस्तीन’ का नारा लगाने से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते दिख रहे हैं।’’



पीटीआई शुभेंदु की ओर से साझा किए गए वीडियो को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका है।

शुभेंदु ने कहा, ‘‘मैं मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक और पश्चिम बंगाल पुलिस से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को तत्काल देखें और यदि घटना की पुष्टि करने वाले सबूत उपलब्ध हैं, तो भारत की धरती पर विदेशी झंडा लहराने वाले ऐसे राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

संपर्क करने पर मुर्शिदाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ‘कोई शिकायत नहीं मिली है’ और ‘इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी भी नहीं है।’

अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन हम जानकारी जुटा रहे हैं।’
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment