हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम से की मुलाकात, विकास कार्यों की दी जानकारी

Last Updated 29 Jun 2024 08:27:59 AM IST

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक पुस्तक भेंट की।


दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पंचकूला में किए गए महत्वपूर्ण परियोजनाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन का विस्तृत विवरण एक पुस्तक "उपेक्षित पंचकूल बना विकसित पंचकूला" के रूप में भेंट की।

उन्होंने पीएम मोदी द्वारा पंचकूला में कराए गए विकास कार्यों के लिए की सराहना करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा भी मौजूद रहे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment