Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर एसपीओ की एके-47 राइफल लेकर मोहम्मद रफी लापता

Last Updated 19 Jun 2024 08:53:26 AM IST

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक व्यक्ति मंगलवार देर शाम एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की एके-47 राइफल लेकर लापता हो गया।


जम्मू-कश्मीर के डोडा में एसपीओ की एके-47 राइफल लेकर व्यक्ति लापता

अधिकारियों ने बताया कि प्रानू क्षेत्र के ट्रोन गांव का निवासी मोहम्मद रफी अपने वाहन से भेला से अपने गांव की ओर आ रहा था। उसके साथ एक एसपीओ भी था, जिसके पास हथियार था।

जब वे पुल डोडा पहुंचे, तो एसपीओ सफदर हुसैन कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वाहन से बाहर निकल गया। इसी बीच मोहम्मद रफी राइफल लेकर अपनी कार से भाग गया।

भल्ला के जगोटा क्षेत्र के पास से वाहन बरामद कर लिया गया है, लेकिन रफी और हथियार लापता हैं। वह अपने गांव में कहीं छिपा हो सकता है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने कहा, "उसे पकड़ने और हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। ट्रोन गांव के स्थानीय लोगों ने रफी ​​से अपने परिवार के पास लौटने की अपील की है और कहा है कि अगर उसकी कोई समस्या है, तो उसका समाधान किया जाएगा।"

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment