पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में NIA टीम पर FIR दर्ज

Last Updated 08 Apr 2024 08:13:12 AM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी -TMC) के गिरफ्तार नेता मनोब्रत जना (Manobrata Jana) की पत्नी ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए -NIA) के अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


एनआईए

मोनी जना (Moni Jana) ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने जांच के बहाने भूपतिनगर स्थित उनके आवास में जबरन घुसकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की।

एनआईए (NIA) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ता मनोब्रत जना और बलाई चरण मेइती को गिरफ्तार किया था। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीएमसी नेता की पत्नी ने भूपतिनगर पुलिस थाने में दायर कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एनआईए के अधिकारियों ने शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान उनके आवास पर तोड़फोड़ भी की। 

उन्होंने बताया, ‘एनआईए अधिकारियोंपर मारपीट करने का आरोप लगाने संबंधी एक महिला की शिकायत मिलने के बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment