असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार के 6 नागरिकों सहित 16 लोग भारतीय और म्यांमार मुद्राओं के साथ पकड़े

Last Updated 08 Apr 2024 06:43:15 AM IST

मिजोरम में म्यांमार के 6 सहित कुल 16 लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से भारी मात्रा में भारतीय और म्यांमार की मुद्राएं बरामद की गईं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


म्यांमार के 6 नागरिकों सहित 16 लोग भारतीय और म्यांमार मुद्राओं के साथ पकड़े

असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा कि एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने शनिवार रात सियाहा जिले के ज़ॉंगलिंग में पांच वाहनों को रोका। उन वाहनों में सोलह लोग यात्रा करते पाए गए।

असम राइफल्स के जवानों ने तलाशी के दौरान म्यांमारी क्यात 7,74,74,500 नकद (30,68,044 रुपये के बराबर) और भारतीय मुद्राएं 1,01,015 रुपये बरामद कीं।

पकड़े गए व्यक्तियों और जब्त की गई मुद्राओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सियाहा जिले के तुईपांग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

पुलिस भारतीय और म्यांमार की मुद्राएं ले जाने के पीछे के इरादे को जानने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

आईएएनएस
आइजोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment