कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, फ्रीज किए खातों के मुद्दे को लेकर जाएंगे जनता तक
Last Updated 29 Mar 2024 01:27:31 PM IST
केरल में अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी "खाते फ्रीज किए जाने" के मुद्दे पर देश भर में लोगों तक पहुंचेगी।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (फाइल फोटो) |
वेणुगोपाल ने कहा, "दो दिनों में देश भर में हम लोगों से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि चुनाव से पहले भाजपा ने हमारे खातों को फ्रीज करने के लिए किस प्रकार की साजिश रची।"
वेणुगोपाल ने कहा, "हमें पता चला है कि भाजपा ने भी अनिवार्य रिटर्न दाखिल नहीं किया है, लेकिन इसी आरोप के आधार पर अधिकारियों ने हमारी पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए।"
उनकी टिप्पणी तब आई जब आयकर अधिकारियों ने एक ताजा नोटिस जारी कर कांग्रेस पार्टी को पहले दिए गए नोटिस के अलावा 1,700 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा करने के लिए कहा। इसके पहले कर के रूप में 520 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया था।
| Tweet |