लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर तमिलनाडु के एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति की आत्महत्या के प्रयास के चार दिन बाद मौत
Last Updated 28 Mar 2024 08:49:50 AM IST
तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र से एमडीएमके सांसद ए. गणेशमूर्ति (76) का गुरुवार सुबह कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र से एमडीएमके सांसद ए. गणेशमूर्ति |
लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से वह परेशान थे। उन्होंने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
शुरू में उन्हें इरोड के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
उनके रिश्तेदारों के अनुसार, गणेशमूर्ति ने रविवार को कीटनाशक खा लिया था, इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी मौत हो गई।
| Tweet |