बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थित आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य पंजाब में गिरफ्तार

Last Updated 07 Mar 2024 11:08:56 AM IST

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि एक खुफिया ऑपरेशन में उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों की गिरफ्तार किया है।


पंजाब पुलिस ने दो पिस्तौल समेत चार मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किये।

मॉड्यूल का संचालन अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा किया जाता था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। उसका सहयोगी शमशेर सिंह उर्फ शेरा है, जो वर्तमान में आर्मेनिया में रहता है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हैप्पी पासियन रिंदा और शमशेर के साथ मिलकर युवाओं को राज्य में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था।

पुलिस ने दो पिस्तौल समेत चार मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किये।

अमृतसर में राज्य विशेष ऑपरेशन सेल में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment