ओडिशा : निजी महाविद्यालय फंड हेराफेरी मामले में ईडी ने बीजद विधायक के बेटे से 18 घंटे पूछताछ की

Last Updated 07 Mar 2024 08:38:13 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी -ED) ने ओडिशा के भद्रक जिले में एक निजी महाविद्यालय की निधि (फंड) में कथित हेराफेरी से संबंधित एक मामले में सत्तारूढ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रफुल्ल सामल (Prafulla Samal) के बेटे प्रयास कांति सामल (Prayas Kanti Samal) से बुधवार सुबह तक 18 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी -ED)

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  

अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह ईडी ने इस मामले में उनके पिता से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।  उन्होंने बताया कि प्रयास कांति सामल मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे और यह पूछताछ बुधवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे तक चली।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने पिछले महीने पलासपाली इलाके में प्रयास कांति सामल के घर से नौ लाख रुपये नकद और एक महंगी कार जब्त की थी।  उन्होंने बताया कि प्रयास कांति सामल पर बारपदा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय के करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है। 

ईडी ओडिशा पुलिस द्वारा 2016 में दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है।  उसने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत अपनी जांच के तहत पिछले महीने भुवनेर और भद्रक में एक साथ 10 स्थानों की तलाशी ली थी।  

अधिकारियों ने बताया कि निधि की कथित रूप से हेराफेरी की गयी और निजी मौद्रिक लाभ की खातिर बीएसईटी के नाम पर संपत्ति खरीदने में उसका इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की संपत्तियां खरीदने और बेचने में फर्जी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया।

राज्य की नवीन पटनायक सरकार में मंत्री रह चुके प्रफुल्ल सामल भद्रक में भंडारीपोखारी से विधायक हैं। उन्होंने आरोपों का खंडन किया है और ईडी की कार्रवाई को ‘प्रतिशोधकारी’ एवं ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया है।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment