लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस रॉय भाजपा में हुए शामिल

Last Updated 06 Mar 2024 07:52:29 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता तापस रॉय बुधवार को आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने 4 मार्च को अपने विधानसभा सदस्य और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया था।


वरिष्ठ तृणमूल नेता तापस रॉय भाजपा में शामिल

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता तापस रॉय का भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने स्वागत किया।

रॉय ने कहा, “आज से, मैं भाजपा परिवार का हिस्सा हूं और जब तक मैं जीवित हूं, यहीं रहूंगा। मैं भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार उतनी ही ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा, जो मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में किया है। मेरे लिए तृणमूल कांग्रेस में बने रहना असंभव था, जो लोकतांत्रिक मर्यादा की परवाह किए बिना राज्य सरकार चला रही है। तृणमूल शेख शाहजहां, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार जैसे असामाजिक तत्वों के प्रभुत्व वाली पार्टी बन गई है। इसलिए, मैंने तृणमूल छोड़ दी है और भाजपा में शामिल हो गया हूं।”

हालांकि रॉय का इस्तीफा विधानसभा स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

स्पीकर के मुताबिक, रॉय के इस्तीफे में कुछ तकनीकी गलतियां थीं, जिन्हें गुरुवार को संशोधित पत्र सौंपने को कहा गया है।

रॉय के भाजपा में शामिल होने पर बागी तृणमूल नेता कुणाल घोष, जो पार्टी के राज्य महासचिव बने हुए हैं, ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व ने सही समय पर पहल की होती, तो रॉय जैसे वरिष्ठ नेता के बाहर जाने से बचा जा सकता था।

घोष ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, रॉय का भाजपा में शामिल होना बेहद दुख की बात है।"

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment