लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु BJP इकाई दिल्ली के लिए रवाना

Last Updated 06 Mar 2024 05:03:48 PM IST

बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के नेतृत्व में केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। इस मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची को लेकर फैसला किया जाएगा।


तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई

इस प्रतिनिधिमंडल में अन्नामलाई, केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री एल.मुरुगन, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, पूर्व अखिल भारतीय सचिव एच. राजा, के.पी. रामलिंगम (पूर्व सांसद), नैनार नागेंद्रन और केशव विनयगम शामिल होंगे।

पार्ट नेतृत्व यह बैठक प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के मकसद से कर रहे हैं। इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी अहम फैसला किया जाएगा।

गौरतलब है कि छह महीने की कठिन पदयात्रा, 'एन मन, एन मक्कल (मेरी भूमि, मेरे लोग) के बाद अन्नामलाई ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई को राज्य की राजनीति के केंद्र में ला दिया है।

भाजपा द्रविड़ राजनीति से अलग एक नई राजनीति की शुरुआत करने की कोशिश कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव के अपने गठबंधन सहयोगी अन्नाद्रमुक से भी उसका नाता टूट चुका है।

पार्टी के राज्य नेता संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चुप्पी साधे हुए हैं और चेन्नई हवाई अड्डे से नई दिल्ली रवाना होते समय उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment