Jammu Kashmir के कुलगाम में लश्कर आतंकवादियों के चार सहयोगी पकड़े गए
Last Updated 26 Feb 2024 09:21:09 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों का सहयोग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Jammu Kashmir |
पुलिस ने रविवार को बताया कि उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
उनकी पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में हुई है। सभी वानपोरा के निवासी हैं।
उनके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल के दो मैगजीन, 20 राउंड जिंदा कारतूस, चार यूबीजी और इंसास के 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "मामले में आगे की जांच जारी है। और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी की उम्मीद है।"
| Tweet |