जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने की श्रीनगर आतंकी हमले की निंदा

Last Updated 08 Feb 2024 09:45:32 AM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्रीनगर में दो नागरिकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। एलजी कार्यालय ने यह जानकारी दी।


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)

उन्होंने आतंकवादियों की गोली से मारे गए नागरिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

एक ट्वीट में, उपराज्यपाल ने कहा: "श्रीनगर में अमृतपाल और अमृतसर के रोहित पर हुए आतंकी हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैं इस क्रूर कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसने एक निर्दोष जीवन को खत्म कर दिया है। इस घड़ी में दुःख, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"
 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment