तमिलनाडु में कार-लॉरी की टक्कर में 6 की मौत

Last Updated 28 Jan 2024 03:23:59 PM IST

तमिलनाडु में तेनकासी के पास कादयानल्लूर में रविवार तड़के एक कार और सीमेंट से भरे ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे कार सवार ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।


तमिलनाडु में कार-लॉरी की टक्कर में 6 की मौत

कार में सवार लोग स्नान के लिए प्रसिद्ध कुट्टलम झरने पर गए थे और अपने मूल स्थान पुलियानगुडी लौट रहे थे, जब कादयानल्लूर में थिरुमंगलम - कोल्लम राजमार्ग मार्ग पर सिंगिलिपट्टी और पुन्नैयापुरम के बीच दुर्घटना हुई।

घटना की सूचना मिलने के बाद चोक्कमपट्टी पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment