Punjab Road Safety: CM मान का बड़ा कदम, जनता की सुरक्षा के लिए 'सड़क सुरक्षा फोर्स’ की शुरूआत की

Last Updated 27 Jan 2024 04:14:23 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की शनिवार को शुरुआत की।


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब इस तरह की पहल करने वाला पहला राज्य है और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त की।

मान ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में 17-18 लोगों की जान चली जाती है।

उन्होंने कहा, "हर महीने 500 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है और साल में लगभग 6,000 लोगों की (सड़क दुर्घटनाओं में) मौत होती है।"

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, कांग्रेस नेता राजेश पायलट और हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी सहित विभिन्न हस्तियों के नामों का उल्लेख किया, जिनकी सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई।

मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स में 144 वाहन और 5,000 कर्मचारी होंगे जो लोगों की सुरक्षा के लिए हर 30 किलोमीटर पर सड़कों पर तैनात होंगे।

इस अवसर पर पंजाब के मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील रिंकू, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस राय उपस्थित थे।

 

भाषा
जालंधर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment