तेलंगाना के पूर्व CM चंद्रशेखर राव को अस्पताल से मिली छुट्टी, सर्जरी के बाद घर लौटे

Last Updated 15 Dec 2023 04:12:47 PM IST

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।


तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि राव अस्पताल से यहां नंदी नगर स्थित अपने आवास पर जा रहे हैं।

केसीआर के नाम से मशहूर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख राव का आठ दिसंबर को यहां एक निजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बाएं कूल्हे का सफल प्रतिरोपण हुआ था। इससे पहले अपने निवास पर गिर जाने से उनके कूल्हे में ‘फ्रैक्चर’ हो गया था।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और राव की बेटी के. कविता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पिता को सफलतापूर्वक सर्जरी होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

चिकित्सकों, नर्स और अस्पताल कर्मियों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस मुश्किल वक्त के दौरान देशभर से जो प्यार हमें मिला, वह केसीआर जी और पूरे परिवार के लिए काफी सुखद है। पूरे बीआरएस परिवार की ओर से मेरा प्यार और आभार।’’

अस्पताल के प्राधिकारियों ने तब बताया था कि राव के छह से आठ हफ्तों में स्वस्थ होने की उम्मीद है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उनके कुछ मंत्रिमंडल सहयोगी, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता चिरंजीवी और अभिनेता प्रकाश राज उन नेताओं तथा प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं जो राव की खैरियत जानने के लिए अस्पताल गए थे।

 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment