विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार

Last Updated 30 Nov 2023 04:54:52 PM IST

पंजाब पुलिस ने विदेश स्थित गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के गुर्गे गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मोहनवालिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ये जानकारी दी।


विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल हत्या के कम से कम 6 मामलों में वांछित था, जिसमें पिछले महीने जालंधर ग्रामीण के भोजोवाल गांव में हुई मां और बेटी की दोहरी हत्या और अन्य जघन्य अपराध भी शामिल थे।"

आरोपियों ने शवों को आग लगाने से पहले दोनों मृत महिलाओं के शरीर और चेहरे पर मिट्टी का तेल भी डाला था।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 10 कारतूस भी बरामद किये हैं।

यादव ने कहा कि इनपुट के बाद कि जस्सा हप्पोवाल अपने विदेश स्थित आकाओं के कहने पर तीन-चार हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीमों ने एक योजना तैयार की और जालंधर के बाहरी इलाके में उसकी मोटरसाइकिल को रोकने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) नवजोत सिंह महल ने कहा कि पूछताछ के दौरान जस्सा हप्पोवाल ने हत्या के 6 मामलों और हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग और लूटपाट से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment