Forest Scam : ED ने ली पंजाब के पूर्व मंत्री के ठिकानों की तलाशी

Last Updated 30 Nov 2023 12:04:05 PM IST

परवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कथित फॉरेस्ट स्कैम के मामले में पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के परिसरों सहित पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली।


ईडी के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी की टीमें धर्मसोत और एक ठेकेदार के परिसरों की तलाशी ले रही हैं।

हालांकि, ईडी के अधिकारी घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं।

इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने राज्य में वन मंत्री रहे धर्मसोत से पूछताछ की थी।

करोड़ों रुपये के कथित फॉरेस्ट स्कैम की जांच पहले पंजाब में सतर्कता ब्यूरो द्वारा की गई थी और मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी मामला उसी पर आधारित है।

आईएएनएस
पंजाब


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment