हरियाणा में राइस शेलर मिलों का कोटा बढ़ाया जाए : Bhupendra Singh Hudda

Last Updated 14 Oct 2023 06:54:35 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को चावल (राइस) शेलर मिलों का कोटा बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि कोटा कम होने के कारण बाजार में फसल खरीदने वालों की संख्या कम थी।


Bhupendra-Singh-Hudda

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को चावल (राइस) शेलर मिलों का कोटा बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि कोटा कम होने के कारण बाजार में फसल खरीदने वालों की संख्या कम थी।

उन्होंने कहा कि कमी के कारण न तो धान की खरीदारी सुचारु रूप से हो पा रही है और न ही किसानों को उचित मूल्य मिल पा रहा है। दो बार के मुख्यमंत्री का अनुमान है कि किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपये का नुकसान हो रहा है।

पूर्व सीएम ने यहां एक बयान में कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि खरीदार भी नजदीकी बाजारों में जाकर खरीदारी कर सकें। धान के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग दोहराई।

उन्होंने कहा कि निर्यात शुल्क भी समाप्त किया जाना चाहिए ताकि किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमतों का लाभ मिल सके।

उन्होंने किसानों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए कई बाजारों का दौरा किया है। उनके सुझाव किसानों और हितधारकों के इनपुट पर आधारित थे।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के लिए अपनी जिम्मेदारी से बचना और किसानों को 'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' जैसे पोर्टलों की दया पर छोड़ना उचित नहीं है क्योंकि वे हर खरीद सीजन में काम करना बंद कर देते हैं, जिससे किसानों की समस्याएं कई गुना बढ़ जाती हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment